बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले DGP- एक महीने में 600 और नए वर्ष में सभी थाने होंगे ऑनलाइन

डीजीपी ने अपने संबोधन के दौरान बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर निर्दोष लोगों की बेवजह पिटाई करने वालों को चेतावनी दी. उन्होंने बताया कि 1 महीने के अंदर प्रदेश के 600 थाने को ऑनलाइन कर दिया जाएगा. साथ ही, आगामी नए वर्ष में सभी थाने ऑनलाइन हो जाएंगे.

डीजीपी

By

Published : Sep 23, 2019, 11:00 PM IST

सीतामढ़ी: प्रदेश के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने जिले के डुमरा हवाई अड्डा मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलावासियों से आने वाले पर्व-त्योहार पर शांति और अमन बनाए रखने की अपील की. उन्होंने असमाजिक और आपराधिक तत्त्वों के साथ-साथ भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. इस कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी सहित आम नागरिक भी मौजूद रहे.

सभी थाने होंगे ऑनलाइन
डीजीपी ने बताया कि 1 महीने के अंदर प्रदेश के 600 थानों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा. साथ ही, आगामी नए वर्ष में सभी थाने ऑनलाइन हो जाएंगे. इसके बाद किसी भी प्रकार की जानकारी आसानी से हासिल की जा सकेगी. इससे पुलिस के कार्यशैली में भी काफी परिवर्तन देखने को मिलेगी. साथ ही, आमलोगों को भी काफी आसानी से न्याय मिल सकेगी.

लोगों को संबोधित करते डीजीपी

बच्चा चोर की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई
डीजीपी ने अपने संबोधन के दौरान बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर निर्दोष लोगों की बेवजह पिटाई करने वालों को चेतावनी दी. उन्होंने ऐसे लोगों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और गांव के चौकीदारों को अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने और अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कहीं भी बच्चा चोरी नहीं हो रहा है. केवल असमाजिक तत्त्वों के जरिए इन अफवाहों को फैलाया जा रहा है. ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है.

कार्यक्रम में डीजीपी का स्वागत

पुलिस को मिले विशेष आदेश
इसके अलावा, उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हाल में निर्दोष व्यक्ति को सजा नहीं मिलनी चाहिए. अगर ऐसी कोई भी खबर सामने आई तो दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, उन्होंने पुलिस को निष्पक्ष तरीके से अपना काम करने का आदेश दिया. उन्होंने किसी भी राजनेता और पहुंच वाले लोगों की पैरवी सुनने से साफ इनकार किया है. उन्होंने पुलिस से उन लोगों को न्याय देने की बात कही, जिन लोगों को गरीबी से लाचार होने की वजह से न्याय के लिए भटकना पड़ता है.

कार्यक्रम मेंं शामिल डीजीपी

दर्जनों पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार
बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान दर्जनों पीड़ितों ने डीजीपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. डीजीपी ने जिले के एसपी अनिल कुमार को 15 दिनों के अंदर पीड़ितों के आवेदन पर न्याय संगत कार्रवाई करने का आदेश दिया.

इस बाबत पीड़ित युवक सुनील कुमार ने बताया कि 5 अपराधियों ने घर में घुसकर उसके पिता की हत्या कर दी थी. युवक ने डीएसपी तक न्याय की गुहार लगाई. बावजूद इसके, सिर्फ 1 अपराधी को ही जेल हुई. इस घटना को बीते 3 महीने हो चुके हैं. अबतक बाकि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. डीएसपी ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की. युवक ने कहा कि दशहरा के बाद उसे मिलने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details