सीतामढ़ी: प्रदेश के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने जिले के डुमरा हवाई अड्डा मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलावासियों से आने वाले पर्व-त्योहार पर शांति और अमन बनाए रखने की अपील की. उन्होंने असमाजिक और आपराधिक तत्त्वों के साथ-साथ भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. इस कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी सहित आम नागरिक भी मौजूद रहे.
सभी थाने होंगे ऑनलाइन
डीजीपी ने बताया कि 1 महीने के अंदर प्रदेश के 600 थानों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा. साथ ही, आगामी नए वर्ष में सभी थाने ऑनलाइन हो जाएंगे. इसके बाद किसी भी प्रकार की जानकारी आसानी से हासिल की जा सकेगी. इससे पुलिस के कार्यशैली में भी काफी परिवर्तन देखने को मिलेगी. साथ ही, आमलोगों को भी काफी आसानी से न्याय मिल सकेगी.
बच्चा चोर की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई
डीजीपी ने अपने संबोधन के दौरान बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर निर्दोष लोगों की बेवजह पिटाई करने वालों को चेतावनी दी. उन्होंने ऐसे लोगों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और गांव के चौकीदारों को अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने और अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कहीं भी बच्चा चोरी नहीं हो रहा है. केवल असमाजिक तत्त्वों के जरिए इन अफवाहों को फैलाया जा रहा है. ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है.