सीतामढ़ीः सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन पर बिहार विधान परिषद के उपनेता देवेशचंद्र ठाकुर ने दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण (Devesh Chandra Thakur Distributed Tricycle) किया. उन्होंने अथंरी कोठी स्थित अपने आवास पर वितरण कार्यक्रम के बीच कहा कि दिव्यांग बच्चे ट्राई साइकिल के माध्यम से अपने-अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे. इसी को लेकर हर साल की तरह इस साल भी विकास पुरुष नीतीश कुमार के जन्मदिन पर ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Birthday: CM के जन्मदिन पर उनके गांव पहुंचा ETV BHARAT, लोगों ने नीतीश से कही ये बात..
मौके पर बिहार विधान परिषद के उपनेता देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा कि वह अपने वेतन का सारा पैसा जरूरतमंदों के बीच बांटते हैं. मौके पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है. इसीलिए वह विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं. देवेश चंद्र ठाकुर मैट्रिक में टॉप करने वाले छात्रों के बीच सरकार के द्वारा मिलने वाली अपनी वेतन को छात्र छात्राओं के बीच प्रोत्साहन के रूप में बांट देते हैं.