सीतामढ़ीः जिले में हो रहे लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान जारी है. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. यहां एनडीए नेता और विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला.
जिले में पांचवे चरण का मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी वर्गों के मतदाताओ में बेहद उत्साह देखा जा रहा है. एनडीए नेता सह विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने भी कतार में खड़े होकर मतदान केंद्र संख्या-165 पर अपने मत का प्रयोग किया.
मतदान केंद्रों पर अच्छे इंतजाम
इस दैरान उन्होंने बताया कि यह चुनाव देश के लिये काफी निर्णायक होगा. इसलिए सभी मतदातओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर काफी अच्छे इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा भी चाक चौबंद है.
देवेश चंद्र ठाकुर, विधान पार्षद दांव पर प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा
मालूम हो कि सीतामढ़ी में सीधा मुकाबला विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद के अर्जुन राय और राजग में शामिल जदयू उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू से है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1,574,914 हैं. जिनमें महिला मतदाता 742,498 और पुरुष मतदाता 832,370 हैं, जो तमाम प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.