सीतामढ़ी:जिले में लगातार सात निश्चय योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है. लोग इसकी शिकायत जिलाधिकारी और अन्य वरीय अधिकारियों से कर रहे हैं. वहीं, बुधनगरा पंचायत के वार्ड नंबर-8 के वार्ड सदस्य उर्मिला देवी ने भी सात निश्चय योजना के काम को रोके जाने की शिकायत की. जिसके बाद उप विकास आयुक्त ने इस योजना के कामों का निरीक्षण किया.
वार्ड सदस्य की शिकायत के बाद उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार ने वार्ड नंबर-8 में सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना की जांच की. जांच के दौरान पता चला कि नल जल योजना का कार्य हो चुका है. लेकिन नली गली का कार्य अब तक नहीं हो पाया है. इसके अलावा उन्हें शिकायत मिली कि कार्य कराने के बावजूद वार्ड सचिव की ओर से चेक नहीं काटा जा रहा है. जिससे कार्य बाधित हो रहा है. जिसके बाद उप विकास आयुक्त ने दो दिनों के अंदर सभी समस्याओं का निष्पादन करते हुए योजना के कार्यों को पूरा कराने का निर्देश बीडीओ अमरेंद्र पंडित को दिया.