बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: उप विकास आयुक्त ने की नल जल योजना की जांच, कहा- गड़बड़ी करने वाले पर होगी कार्रवाई

सात निश्चय योजना के कार्यों में गड़बड़ी और कार्य नहीं करने देने की शिकायत पर उप विकास आयुक्त ने खुद से मामले का जांच किया. इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द कार्यों को पूरा करवाने का निर्देश दिया और कहा कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Deputy Development Commissioner investigates nal jal yojana  in sitamarhi
उपविकास आयुक्त ने किया नल जल योजना का निरीक्षण

By

Published : Jun 10, 2020, 11:17 PM IST

सीतामढ़ी:जिले में लगातार सात निश्चय योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है. लोग इसकी शिकायत जिलाधिकारी और अन्य वरीय अधिकारियों से कर रहे हैं. वहीं, बुधनगरा पंचायत के वार्ड नंबर-8 के वार्ड सदस्य उर्मिला देवी ने भी सात निश्चय योजना के काम को रोके जाने की शिकायत की. जिसके बाद उप विकास आयुक्त ने इस योजना के कामों का निरीक्षण किया.

वार्ड सदस्य की शिकायत के बाद उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार ने वार्ड नंबर-8 में सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना की जांच की. जांच के दौरान पता चला कि नल जल योजना का कार्य हो चुका है. लेकिन नली गली का कार्य अब तक नहीं हो पाया है. इसके अलावा उन्हें शिकायत मिली कि कार्य कराने के बावजूद वार्ड सचिव की ओर से चेक नहीं काटा जा रहा है. जिससे कार्य बाधित हो रहा है. जिसके बाद उप विकास आयुक्त ने दो दिनों के अंदर सभी समस्याओं का निष्पादन करते हुए योजना के कार्यों को पूरा कराने का निर्देश बीडीओ अमरेंद्र पंडित को दिया.

प्रखंड सह अंचल कार्यालय, बोखड़ा

जहां आबादी नहीं वहां बना दिया सड़क
उप विकास आयुक्त ने नल जल योजना के कार्यों की जांच के बाद सरेह में एक सड़क की भी जांच की. जांच में पाया गया कि जहां आबादी नहीं है, वहां सड़क का निर्माण किया गया है. इस पर उप विकास आयुक्त ने जिला से जांच टीम गठित कर इसकी जांच करवाने की बातें कही. साथ ही कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गड़बड़ी करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई

इस जांच के दौरान ही कुछ लोगों ने उप विकास आयुक्त से प्रधानमंत्री आवास योजना में दिए गए आवेदन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की. जिस पर प्रभात कुमार ने जिला से जांच टीम गठित कर मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद उप विकास आयुक्त ने सख्त लहजे में कहा कि गड़बड़ी करने वाला कोई भी व्यक्ति क्यों ना हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details