बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को मात देकर चुनावी मैदान में उतरे सुशील मोदी, सीतामढ़ी में किया रोड शो - सीतामढ़ी में रोड शो

सीतामढ़ी में कोरोना को मात देते हुए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को रोड शो किया.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Oct 29, 2020, 4:44 PM IST

सीतामढ़ी: जिले की 3 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान कराया जाएगा. जिसमें सीतामढ़ी, रुनीसैदपुर और बेलसंड विधानसभा सीट शामिल है. चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए सभी दल के नेताओं ने जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

सुशील मोदी ने किया रोड शो
गुरुवार को सीतामढ़ी विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी डॉ. मिथिलेश कुमार के समर्थन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रोड शो किया. और जनता से वोट देने की अपील की.
यह रोड शो कार्यक्रम गौशाला चौक स्थित भाजपा कार्यालय से शुरू हुआ और शहर के सभी चौक चौराहों, मोहल्लों से गुजर कर डुमरा, विश्वनाथपुर, परसौनी होते हुए, पुनः गौशाला चौक तक आया. सीतामढ़ी विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी डॉ मिथिलेश कुमार पहली बार चुनाव मैदान में हैं. इसलिए एनडीए के नेता उनकी जीत सुनिश्चित कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

आमने-सामने की टक्कर
इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश कुमार की सीधी लड़ाई आरजेडी के प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा से है. जहां सुनील कुमार कुशवाहा सीतामढ़ी विधानसभा सीट पर वर्ष 2015 के चुनाव में जीत दर्ज किए थे, और इस बार राजद ने उन्हें फिर से चुनाव मैदान में उतारा है.

दूसरे चरण के मतदान के लिए रोड शो
रोड शो के मौके पर भाजपा प्रत्याशी डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के रोड शो कार्यक्रम के बाद मतदाताओं के बीच एनडीए प्रत्याशी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. यह रोड शो 3 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details