सीतामढ़ी: अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से अंबेडकर स्थल पर कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. मौके पर संघर्ष समन्वय समिति के नेताओं ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग की. सथ ही एमएसपी को कानूनी दर्जा देने डीजल-पेट्रोल और गैस की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की भी मांग की.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी के सामने डिफेंसिव मोड में नीतीश, 15 साल में पहली बार सीएम को मिल रही कड़ी चुनौती
सड़क से सदन तक होगा आंदोलन
राजद विधायक मुकेश कुमार ने कहा कि जब तक केंद्र की सरकार किसान विरोधी तीनों कृषि कानून को रद्द नहीं करेगी, तब तक सड़क से सदन तक आंदोलन होगा. राजद विधायक ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों के विरोध में कृषि कानून को लाई है. राजद विधायक ने कहा कि एक तरफ किसान लगातार धरने पर बैठे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से बात करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. राजद नेता ने कहा कि देश में 80% लोग खेती पर निर्भर है. इसके बावजूद सरकार किसानों का दमन करने में लगी है.
कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन पेट्रोल- डीजल के बढ़े दाम वापस लेने की मांग
मौके पर राजद विधायक मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार ने किसानों के विरोध में डीजल के दाम को बढ़ाया है. विधायक ने कहा कि अगर डीजल के दाम बढ़े हैं तो किसानों को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा. किसान डीजल के सहारे खेतों में जुताई करते हैं, लेकिन सरकार किसानों को झूठे मोटे वादे करके बरगला रही है. वहीं, राजद विधायक ने कृषि बाजार चालू करने और रीगा चीनी मिल को फिर से चालू करने की मांग की.