बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विदेशी घुसपैठिए को चिह्नित कर वापस भेजने के लिए अभियान, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए बताया खतरा - विदेशी घुसपैठिए को चिह्नित कर वापस भेजने के लिए अभियान

विदेशी घुसपैठिया विरोधी संघर्ष समिति का कहना है कि विदेशी घुसपैठिए (Foreign Intruders) को लेकर सरकार की नीति और नीयत ठीक नहीं दिख रही है. अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति के कारण विदेशी घुसपैठिए दूसरे देश से आकर भारत में जमे हैं और सरकार चुप है.

Sitamarhi
Sitamarhi

By

Published : Oct 26, 2021, 4:12 PM IST

सीतामढ़ी:भारत में घुसे विदेशी घुसपैठिए (Foreign Intruders) को चिह्नित कर उन्हें वापस उनके देश में भेजने के लिए बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में बड़ी पहल शुरू हुई है. विदेशी घुसपैठिया विरोधी संघर्ष समिति ने इसको लेकर अभियान चलाने का फैसला किया है. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर समिति के अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति के कारण विदेशी घुसपैठिये दूसरे देश से आकर भारत में बस गए हैं.

ये भी पढ़ें: पत्नी को चुनाव जिताने के लिए कर डाली करोड़ों की चोरी, बनवायी 7 गांवों में सड़कें

विदेशी घुसपैठिया विरोधी संघर्ष समिति के अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि आज ही के दिन राजा हरि सिंह ने जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय किया था और आज संघर्ष समिति के सदस्य दूसरे देश से भारत में आ रहे लोगों को चिह्नित कर उन्हें देश से निकालने की मुहिम छेड़ रही है.

विकास कुमार का बयान

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार न्यायालय का हवाला देकर दुर्गा पूजा नहीं करने देती है. दिवाली में पटाखा फोड़ने पर भी प्रतिबंध लगा रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार कोर्ट के निर्देश के बाद भी घुसपैठियों को चिह्नित नहीं कर रही है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि समिति द्वारा लक्ष्मणा नदी सहित अन्य नदियों की सफाई को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बिहार में पुलिस-पब्लिक के बीच हिंसक झड़प, महिला पुलिसकर्मी सहित कई जवान घायल

जिला संयोजक सनी वर्मा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिले में एक नोडल कार्यालय की स्थापना की जाए और सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित जमीन की जांच की जाए, ताकि चैन डीड के तहत घुसपैठियों की जांच हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details