सीतामढ़ी: डुमरा के सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रांगण में बुधवार को अध्यक्ष मधु प्रिया की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों (Sitamarhi PACS Presidents Held A Meeting) की बैठक हुई. इसमें पैक्स अध्यक्षों नेधान खरीद में हो रही परेशानी पर विस्तार से चर्चा की. पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि धान की खरीद जारी है.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में धान की खरीदारी में नमी बनी बाधक, 13 में से 6 पैक्स में ही अधिप्राप्ति की हुई शुरुआत
पैक्स अध्यक्षों ने बैठक में अपनी समस्याएं (Disadvantages Of PACS) रखीं. उन्होंने कहा कि, पहले धान खेतों में रहने से गति धीमी थी, लेकिन अब निबंधित किसान पैक्सों पर धान बिक्री के लिए पहुंच रहे हैं. इधर गोदाम से उठाव नहीं होने से धान के रखरखाव में भी परेशानी उत्पन्न हो रही है. इसके साथ ही अभी तक मिलिंग की व्यवस्था नहीं होने से भी परेशानी है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिये निर्देश
"अभी तक पैक्सों को राईस मिल से संबद्ध नहीं किया गया है. इधर अधिक दिनों तक धान रखने एवं मिलिंग में हो रहे विलंब से ब्याज भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. इन कारणों से पैक्स को हानी की संभावनाएं भी बनने लगी है."- सुधीर कुंवर, व्यापार मंडल अध्यक्ष
सीतामढ़ी में पैक्स अध्यक्षों की बैठक अध्यक्षों ने प्रशासन से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान का आग्रह करते हुए कहा कि, इससे धान खरीद में तेजी आएगी. पैक्सों को राईस मिल से संबद्ध करने से हानी से भी बचाव होगा. व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर कुंवर ने कहा कि, पिछले वर्ष सीएमआर जमा करने में ट्रकों को एक सप्ताह से 15 दिन तक का समय लग रहा था. इतना ही नहीं सड़क के जर्जर रहने के कारण ट्रकों के आवागमन में कठिनाई उत्पन्न हो रही थी.
बैठक में वर्तमान में धान खरीद में तेजी लाने एवं रख रखाव की समस्या से निजात को लेकर प्रस्ताव पारित कर प्रशासन को सौंपा गया. पारित प्रस्तावों में निबंधित राईस मिलों की शीघ्र जांच की कार्रवाई करने एवं पैक्सों से संबद्ध करने, बैरगनियां बाजार समिति (Bairgania Bazar Samiti), सीतामढ़ी बाजार समिति व पुपरी बाजार समिति सीएमआर केंद्रो को एक साथ संचालित करने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी DM ने किया धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण, किसानों की समस्याओं को लेकर की बातचीत
साथ ही तीनों सीएमआर पर तीन एजीएम प्रतिनियुक्त करने, सीएमआर आपूर्ति के लिए एसएफसी से एक्सेप्टेंस ऑर्डर शीघ्र निर्गत करने, गन्नी बैग की व्यवस्था व सीएमआर केंद्र के जर्जर सड़क की मरम्मत करना इनकी मांगों में शामिल है. मौके पर बैंक के प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष बिंदेश्वर प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष सुरेशनंदन ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP