बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: 60 बेड का बनाया गया डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर - Covid Health Center built with 60 beds

बेलसंड अनुमंडल के परतापुर स्थित एएनएम संस्थान को 60 बेड का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है. जहां अनुमंडल और जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Jul 31, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 4:41 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. अभी तक 590 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसे देखते हुए जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के आदेश पर बेलसंड अनुमंडल के परतापुर स्थित एएनएम संस्थान को 60 बेड का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है. जहां अनुमंडल और जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा.

डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर कानिरीक्षण करते अधिकारी

जिला नोडल पदाधिकारी आरके यादव ने बताया कि जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या और बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि यह डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर इस वैश्विक महामारी के दौरान जिला वासियों के लिए वरदान साबित होगा. अब तक जिले के कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए सिर्फ जिला मुख्यालय में 120 बेड का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया था. जो बढ़ते कोरोना पॉजिटिव की संख्या के सामने छोटा पड़ रहा था. इसे देखते हुए डीएम के निर्देश पर नए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को बनाया गया है.

देखें रिपोर्ट

उपलब्ध संसाधन के जरिए बेहतर व्यवस्था देने की कोशिश
आरके यादव ने बताया कि इसके बाद अब पुपरी अनुमंडल में 40 बेड के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. वहीं एसीएमओ डॉ सुरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में उपलब्ध संसाधन के जरिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था दी जाएगी. ताकि वह स्वस्थ होकर अपने घर लौट सकें. उन्होने कहा कि सभी जिलावासियों को सजग और सतर्क रहकर कोरोना संक्रमण पर विजय हासिल करना होगा.

Last Updated : Aug 2, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details