सीतामढ़ी: एक तरफ कोरोना वायरस की वजह से लोग परेशान हैं तो दूसरी तरफ एक रहस्मई बीमारी से बकरियों की मौत हो रही है. सीतामढ़ी में रहस्मयी बीमारी से अचानक सैकड़ों बकरियां मर रही हैं. बताया जा रहा है कि बकरियों में सर्दी-बुखार और खांसी के लक्षण मिले हैं. मेडिकल टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सोनबरसा के लोहखर की घटना
सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के बिशनपुर गोनाही पंचायत अंतर्गत लोहखर स्थित गांधी टोला में एक महीने के अंदर सैकड़ों बकरियां रहस्यमय बीमारी से मर गयी हैं. बकरियों को जमीन में दफनाया जा रहा है. जांच के बाद जिला पशुपालन पदाधिकारी राजीव रंजन चौधरी ने कहा कि एक से डेढ महीने के अंदर हर दिन 3 से 6 की संख्या में बकरी और खस्सी मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन जानवरों में सर्दी, बुखार और खांसी के लक्षण पाए गये हैं.
डीएम ने सिविल सर्जन को दिया जांच का आदेश
डीएम के आदेश पर पशुपालन विभाग के सिविल सर्जन ने सोनबरसा अस्पताल प्रभारी डॉ. राजीव रंजन को जांच का निर्देश दिया. जिसके बाद मेडिकल टीम गठित कर मामले की जांच करवाई गयी. डॉ. अजय कुमार गुंजन ने कहा कि टीम जब लोहखर के गांधी टोला पहुंची तब एक बकरी मरी पड़ी थी और ग्रामीणों ने बताया कि एक को दफना कर आये थे.