बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी - Youth murdered in Sitamarhi

सीतामढ़ी (Sitamarhi) में झाड़ियों से 25 वर्षीय युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. मृतक शख्स की पहचान नहीं हो सकी है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें रिपोर्ट..

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Aug 25, 2021, 6:05 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में एक युवक का शव (Dead Body) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के मोहनी गौरा बिजली पॉवर हाउस से 200 मीटर की दूरी पर तालाब के किनारे एक 25 वर्षीय युवक का शव बुधवार को बरामद किया गया है. इलाके में शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गई. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मृतक शख्स की पहचान नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में अधेड़ की पीट-पीटकर कर हत्या

स्थानीय लोगों ने बताया कि मठ और पावर हाउस से महज 50 गज की दूरी पर तालाब है. इसके किनारे से युवक का शव मिला है. शव को देखने से ऐसा लगता है कि तेज धारदार हथियार से युवक की गला रेतकर हत्या (Murder) की गई है. घटनास्थल को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या से पूर्व हत्यारे और मृतक के बीच जमकर विवाद हुआ होगा.

मृतक युवक के मुंह में कपड़ा भी पाया गया है. वहीं, घटनास्थल से चाकू, बेल्ट, चश्मा और बाइक की स्प्रिंग सहित कुछ और भी सामान बरामद हुए हैं. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. कुछ लोगों का कहना है कि राहगीर से सामान लूटने के बाद उसकी हत्या की गई है. इस प्रकार की तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं.

ये भी पढ़ें-VIDEO: कट्टा हुआ मिसफायर तो ऐसे बची जान, नहीं तो उड़ जाती खोपड़ी!

नानपुर थाने के एसआई विजय कुमार राम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. एसआई विजय कुमार राम का कहना है कि देखने से ऐसा लगता है कि कहीं बाहर से लाकर शख्स की हत्या की गई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details