सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में एक युवक का शव (Dead Body) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के मोहनी गौरा बिजली पॉवर हाउस से 200 मीटर की दूरी पर तालाब के किनारे एक 25 वर्षीय युवक का शव बुधवार को बरामद किया गया है. इलाके में शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गई. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मृतक शख्स की पहचान नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में अधेड़ की पीट-पीटकर कर हत्या
स्थानीय लोगों ने बताया कि मठ और पावर हाउस से महज 50 गज की दूरी पर तालाब है. इसके किनारे से युवक का शव मिला है. शव को देखने से ऐसा लगता है कि तेज धारदार हथियार से युवक की गला रेतकर हत्या (Murder) की गई है. घटनास्थल को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या से पूर्व हत्यारे और मृतक के बीच जमकर विवाद हुआ होगा.