सीतामढ़ीः जिले में गुरुवार सुबह एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी का शव मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पातल भेज दिया.
सीतामढ़ीः झाड़ी में मिला रिटायर्ड पुलिसकर्मी का शव, जमीन विवाद में हत्या की आशंका - dead body found in sitamarhi
मेजरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जगिरहा गांव के नदी किनारे झाड़ियों में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी का शव मिला. मृतक सहियारा थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव के रहने वाले थे. परिजनों ने जमीन विवाद लेकर हत्या की आशंका जाहिर की है.
सहियारा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे मृतक
मृतक की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह के रूप में हुई हैं. वह बुधवार दोपहर खलिहान की तरफ निकले थे. देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन कुछ पता नहीं चला सका. गुरुवार सुबह मेजरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जगिरहा गांव के नदी किनारे झाड़ियों में उनका शव मिलने की सूचना मिली. परिजनों ने जा कर देखा तो चेहरे और सिर जख्म के निशान थे.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के भाई गुलाब सिंह के बयान पर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. मृतक के भाई ने बताया कि गांव में ही एक पटीदार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने आशंका है कि उसने ही हत्या कांड को अंजाम दिया होगा.