सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में इनदिनों लॉकडाउन लागू है. बावजूद अपराधी अपने वारदातों को अंजाम देने में मशगूल है. ताजा ममला जिले के पुनौरा थाने का है. यहां एक नाबालिग युवती का शव बरामद हुआ है. शव को मिलते ही इलके में सनसनी फैल गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
सीतामढ़ी: फांसी के फंदे से लटका मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस - युवती की हत्या
मामले की सूचना के बाद पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
फांसी के फंदे से लटका मिला शव
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 14 वर्ष की है. उसके मांग में सिंदूर भी लगा हुआ है. स्थानीय लोगों का मानना है कि युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है. लोगों का कहना है कि शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि पहले युवती की हत्या की गई है. बाद में शव को फांसी से लटका दिया गया है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है. फिलहाल शव की शिनाख्त की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.