बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कपड़ा व्यवसायी का पंखे से लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Sitamarhi Dead body found

बीती रात रजनी वस्त्रालय के मालिक का शव दुकान के पंखे से लटका मिला. मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं, परिजनों ने शव मिलने से हत्या की आशंका जाताई जा रही है.

Dead body found in textile shop in Sitamarhi
Dead body found in textile shop in Sitamarhi

By

Published : Feb 10, 2021, 12:29 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के बाजीतपुर चौक के समीप बीती रात रजनी वस्त्रालय के मालिक का शव दुकान के पंखे से लटका मिला. मामले की जानकारी मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं, पुलिस ने शव अपने कब्जे में लकेर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष ने कहा है कि प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या का मामला लगता है. वैसे मामले की छानबीन की जा रही है.

कपड़ा व्यवसायी का मिला शव
बीते 6 वर्षों से डुमरा थाना क्षेत्र के बाजीतपुर चौक पर रंजीत रजनी वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान चला रहा था. रंजीत मूल रूप से नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट बाजार निवासी रविंद्र प्रसाद का पुत्र है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर रविंद्र के परिजन बाजीतपुर स्थित उसका दुकान पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने में जुटे. इधर, मामले को लेकर एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही यह पता चल जाएगा कि रंजीत ने आत्महत्याकी या रंजीत की हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें -औरंगाबादः फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
मामले को लेकर रजनी वस्त्रालय के संचालक रंजीत कुमार के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजन महादेव प्रसाद ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से कपड़ा का व्यवसाय कर रहा था. उसे किसी से कोई विवाद नहीं था. उन्होंने कहा कि शक है कि उनकी हत्या का उनके शव को पंखे से लटका दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details