बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi News: नाला सफाई के दौरान मिली लाश, लापता युवक के रूप में हुई पहचान

सीतामढ़ी में एक युवक की लाश मिली है. नगर निगम के सफाईकर्मी सीतामढ़ी (Municipal Sweeper In Sitamarhi) से मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क बड़ी बाजार में नाले की सफाई कर रहे थे. तभी एक शख्स की लाश मिली. जिसकी पहचान बड़ी बाजार निवासी हरिशंकर के रूप में की गई है. घटना को लेकर थाने को सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीतामढ़ी में एक युवक की लाश मिली
सीतामढ़ी में एक युवक की लाश मिली

By

Published : Feb 4, 2023, 11:06 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक व्यक्ति की लाश मिली (Dead Body Found In Sitamarhi) है. जिला मुख्यालय के बड़ी बाजार सड़क के किनारे नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. जिला मुख्यालय के बड़ी बाजार जिला परिषद के कार्यालय के नजदीक नाले में एक युवक का शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार यानी 4 फरवरी को नगर निगम के सफाईकर्मी सीतामढ़ी से मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क बड़ी बाजार में नाले की सफाई कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-कैमूर के रहने वाले शख्स की धनबाद में लाश मिली, इलाज के लिए भाई के घर जाते समय हादसा

युवक की मिली लाश :नगर निगम के सफाई कर्मी नाले की सफाई में लगे थे. इसी दौरान सफाई कर्मियों को एक अज्ञात शव मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डुमरा थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डुमरा थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. बीजेपी नेता गगन देव कुमार ने बताया कि पिछले 26 जनवरी से बड़ी बाजार निवासी 45 वर्षीय हरिशंकर घर से गायब था.

'परिजनों ने हरिशंकर की काफी खोज बीन की. लेकिन हरिशंकर नहीं मिला. शनिवार को जब नगर निगम के सफाई कर्मी नाले की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान नाले में एक शव मिला. इसकी सूचना स्थानीय डुमरा थाना पुलिस को दे दी गई है.'- गगन देव कुमार,बीजेपी नेता


गायब युवक की मिली लाश :मिली जानकारी के अनुसारहरिशंकर पिछले 26 जनवरी से गायब था. घर वाले उसकी बहुत खोजबीन की लेकिन वो नहीं मिला. इसके बाद नगर निगम के सफाई कर्मियों के द्वारा नाले की सफाई करने के दौरान एक शव मिला. जिसकी पहचान बड़ी बाजार निवासी हरिशंकर के रूप में की गई है. घटना को लेकर थाने को सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details