सीतामढ़ीःजिले में लगातार सात दिनों से हो रही बारिश के कारण जहां नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. वहीं नदियों में डूब जाने से जिले में कई लोगों की मौत हो गई है. कई लोग जिला प्रशासन के अपील के बावजूद नदियों में नहाते और तैरते नजर आ रहे हैं.
शौच के लिए गए कमलेश की हुई मौत
बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संधवारा वार्ड नं. 12, निवासी 35 वर्षीय कमलेश ठाकुर की नदी में डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक शनिवार की शाम से शौच करने निकला था. लेकिन काफी देर हो जाने के बाद तक वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. इस दौरान उसका शव आवापुर के अधवारा नदी समूह में मिली.
नदी में डूबने से युवक की हुई मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शव
सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पास्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
patna
मुढ़ी बेचकर करते थे घर का भरण पोषण
ग्रामीणों ने शव को देखते ही इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पुपरी वह बाजपट्टी थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बता दें कि मृतक के 4 पुत्र हैं. मृतक गांव- गांव घूमकर मुढ़ी बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.