बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीडीसी ने शिक्षा विभाग के साथ की बैठक, दिया उन्नयन कार्यक्रमों को मॉनिटर करने का निर्देश

उपविकास आयुक्त तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले में संचालित उन्नयन कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. डीडीसी द्वारा मॉनिटरिंग टीम को निर्देश दिया गया कि उन्नयन कार्यक्रम को लगातार मॉनिटर करें ताकि इसका अधिक से अधिक सकरात्मक परिणाम प्राप्त किया जा सके.

education -department
शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

By

Published : Jan 22, 2021, 5:05 PM IST

सीतामढ़ी:जिले के उपविकास आयुक्त तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय विमर्श कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले में संचालित उन्नयन कार्यक्रमों की समीक्षा की गई.

डीडीसी द्वारा मॉनिटरिंग टीम को निर्देश दिया गया कि उन्नयन कार्यक्रम को लगातार मॉनिटर करें ताकि इसका अधिक से अधिक सकरात्मक परिणाम प्राप्त किया जा सके. बैठक में 1.4.2021 से उच्च माध्यमिक शिक्षा विहीन पंचायतों में कक्षा 9वीं तक विद्यालय संचालन के लिए 71 विद्यालयों में भवन निर्माण के चल रहे काम की समीक्षा की गई और काम में तेजी लाकर समय पर निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया.

जिले के 150 विद्यालयों में छत जल संचयन के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की लगातार मॉनिटरिंग का निर्देश डीडीसी द्वारा दिया गया. डीडीसी द्वारा शिक्षा विभाग की सभी प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई और पूरी पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ समय से पात्र लाभुकों को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया. डीडीसी द्वारा मध्याह्न भोजन से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी डीपीओ, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

सीतामढ़ी:सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details