सीतामढ़ी:बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. लोग विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन (Nomination For Panchayat Election) करा रहे हैं और प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच जा रहे हैं. इस दौरान कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें रिश्तों के बीच चुनावी जंग छिड़ी है. बेटी अपनी सगी मां को चुनौती दे रही है तो भाई-भाई आमने-सामने हैं.
यह भी पढ़ें-हाथों में हथकड़ी पहने मुखिया के लिए पर्चा भरने जेल से सिवान पहुंचा बाहुबली
बिहार के सीतामढ़ी जिले में कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. चोरौत प्रखंड के यदूपट्टी पंचायत से शकीला हुसैन और उनकी बेटी अनीशा हुसैन ने मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल किया है. मां-बेटी मुखिया पद के लिए चुनावी जंग में आमने-सामने हैं. अब तक के पंचायत चुनाव में जिले में पहला ऐसा मामला है जहां मुखिया पद के लिए मां और बेटी के बीच लड़ाई हो रही है. दोनों लोगों के बीच जा रहीं हैं और अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहीं हैं. इस दौरान इनके बीच पारंपरिक प्रतिद्वंदी जैसी टक्कर भी दिख रही है.