सीतामढ़ी:सीतामढ़ी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल पर सांकेतिक धरना देकर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान जिला मुख्यालय के सभी सरकारी कार्यालय का सारा काम ठप रहा. डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने सरकार से सरकारी समायोजन किए जाने की मांग की.
सरकारी समायोजन करने की मांग: सैकड़ों की संख्या में अंबेडकर स्थल पर मौजूद डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. डाटा एंट्री ऑपरेटर की मांग है कि सरकार और उनके बीच जो दलाल के रूप में बेल्ट्रॉन है, उसे हटाकर सीधा उनका समायोजन किया जाए ताकि उन्हें उनका सही हक मिल सके.
"अभीतो संघ के द्वारा दो दिनों का हड़ताल किया जा रहा है, लेकिन अगर राज्य सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो लाखों की संख्या में बिहार से सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर पटना विधानसभा पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे. चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा."- अभय कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर