सीतामढ़ी:बिहार केसीतामढ़ी में डकैतों का आतंक (Robbery In Sitamarhi) से लोग दहशत में हैं. बेला थाना क्षेत्र में कच्छा बनियान गिरोह के चोर (Kaccha Baniyan Giroh) बीते शनिवार की देर रात धावा बोलकर डकैतों ने लाखों की संपत्ति लूट ली. बताया जाता है कि कुल चार घरों में डकैतों ने निशाना बनाया और दो घरों में लूटपाट को अंजाम दिया. इस डकैती में एसडीएम और व्यवसायी के घर में डकैती के लिए भी गये थे. इस वारदात को अंजाम देने के लिए कुल 35 से 40 डकैत पहुंचे थे. डकैतों के हाथ में कई धारदार हथियार मौजूद थे. अधिकतर कच्छा-बनियान पहने हुए थे और कुछ डकैत मास्क लगाकर रखे थे. वहीं कुछ लोगों ने मुंह पर गमछा बांधा हुआ था.
ये भी पढ़ेंः VIDEO : ट्रेन की खिड़की से लटकता रहा मोबाइल चोर, कहता रहा- 'मर जाऊंगा, छोड़ दो..'
लोको पायलट के घर चोरी: दरअसल यह डकैती का मामला भारत-नेपाल सीमा के बेला थाना क्षेत्र का है. जहां बाया पंचायत के बहुअरवा गांव में डकैती की घटना पहले भी हो चुकी थी. मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी किसान आनंद लाल साह के घर लूटपाट (Loot In Saharsa) में करीब 75 हजार रुपये, मोबाइल, और जेवर लेकर फरार हो गए. बताया जाता है कि जिसके घर में चोरी हुई वह कपड़ा व्यवसायी है. वह दुकान परसा बाजार में है. वहीं दूसरा बेटा सतीश कुमार दरभंगा में लोको पायलट के पद पर पोस्टेड है.
बताया जाता है कि आनंद लाल साह को डकैतों ने पीटा तो बचाने के लिए गये रामदरेश साह को भी डकैतों ने पीट दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उससे पहले ही मौके से सारे आरोपी फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस के सामने ही सारे बदमाश भाग निकले.