बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में डकैतों का आतंक, चार घरों में चोरी का प्रयास, दो घरों में चोरी कर हुए फरार - etv bharat news

सीतामढ़ी में चोरी का मामला सामने आया है. इस मौके पर चोरों ने कुल 4 घरों में धावा बोला लेकिन दो ही घर से चोरी करने में सफल हुए चोर.. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में चोरी
सीतामढ़ी में चोरी

By

Published : Oct 2, 2022, 2:51 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार केसीतामढ़ी में डकैतों का आतंक (Robbery In Sitamarhi) से लोग दहशत में हैं. बेला थाना क्षेत्र में कच्छा बनियान गिरोह के चोर (Kaccha Baniyan Giroh) बीते शनिवार की देर रात धावा बोलकर डकैतों ने लाखों की संपत्ति लूट ली. बताया जाता है कि कुल चार घरों में डकैतों ने निशाना बनाया और दो घरों में लूटपाट को अंजाम दिया. इस डकैती में एसडीएम और व्यवसायी के घर में डकैती के लिए भी गये थे. इस वारदात को अंजाम देने के लिए कुल 35 से 40 डकैत पहुंचे थे. डकैतों के हाथ में कई धारदार हथियार मौजूद थे. अधिकतर कच्छा-बनियान पहने हुए थे और कुछ डकैत मास्क लगाकर रखे थे. वहीं कुछ लोगों ने मुंह पर गमछा बांधा हुआ था.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : ट्रेन की खिड़की से लटकता रहा मोबाइल चोर, कहता रहा- 'मर जाऊंगा, छोड़ दो..'


लोको पायलट के घर चोरी: दरअसल यह डकैती का मामला भारत-नेपाल सीमा के बेला थाना क्षेत्र का है. जहां बाया पंचायत के बहुअरवा गांव में डकैती की घटना पहले भी हो चुकी थी. मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी किसान आनंद लाल साह के घर लूटपाट (Loot In Saharsa) में करीब 75 हजार रुपये, मोबाइल, और जेवर लेकर फरार हो गए. बताया जाता है कि जिसके घर में चोरी हुई वह कपड़ा व्यवसायी है. वह दुकान परसा बाजार में है. वहीं दूसरा बेटा सतीश कुमार दरभंगा में लोको पायलट के पद पर पोस्टेड है.

बताया जाता है कि आनंद लाल साह को डकैतों ने पीटा तो बचाने के लिए गये रामदरेश साह को भी डकैतों ने पीट दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उससे पहले ही मौके से सारे आरोपी फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस के सामने ही सारे बदमाश भाग निकले.

पुलिस को देखकर एसडीएम आवास से फरार हुए चोर: बताया जाता है कि इन घरों के नजदीक एसडीएम रामबाबू साह के घर में चोरी का प्रयास किया गया है. जहां भी डकैतों ने घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे तबतक पुलिस की जीप आ गई तो डकैत वहां से भाग निकले. घरवालों को अनुमान है कि डकैती करने वालों ने नेपाली नागरिक भी शामिल हैं. क्योंकि उनकी बोलचाल की भाषा उसी तरह लग रही.

इस घटना के बाद से गांव वालों में पुलिस की नाकामी के लिए जबरदस्त आक्रोश है. पुलिस-प्रशासन और सिस्टम से इन लोगों का भरोसा उठ गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने जब डकैतों को भागते देखा. उसके बाद हमलोग पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करना चाहते. वहीं एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार से जब बातचीत की तब उन्होंने बताया कि 'अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है'.

ये भी पढ़ेंः भगवान के घर को भी नहीं बख्श रहे चोर, गया में मंदिर से अष्ट धातु की मूर्तियां और दान पेटी चोरी


ABOUT THE AUTHOR

...view details