सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया (Robbery In a House In Sitamarhi) है. शहर से सटे रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर वार्ड नंबर एक में बीती रात पुलिस की वर्दी में आए अज्ञात बदमाशों एक घर में घुसकर हथियार के बल पर करीब 10 लाख की संपत्ति लूटकर फरार हो गये. इस दौरान बदमाशों ने घर के कागजात भी लूट लिए. डकैती ने जाते-जाते सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी निकालकर ले गये.
ये भी पढ़ें- VIDEO: बकरी चोरी कर भाग रहा स्काॅर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, घटना CCTV में कैद
घर से 10 लाख की लूट:पूरा मामला रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर वार्ड नंबर 1 निवासी राजन गुप्ता के घर की है. घटना के संबंध में गृह स्वामी की बेटी राजलक्ष्मी ने बताया कि वह अपनी मां और बहन के साथ घर में सोई थी. तभी आठ की संख्या में पुलिस की वर्दी पहने नकाबपोश लोग बाउंड्री के तरफ घर में घुस गये. जिस पर राजलक्ष्मी और उसकी मां की आंख खुल गई.
पुलिस की वर्दी में आए थे सभी डकैत: पीड़िता ने बताया कि पुलिस के वर्दी में होने के कारण उन लोगों ने किसी को कुछ नहीं कहा. लेकिन हिम्मत कर जब राजलक्ष्मी की मां ने घर में घुसने का कारण पूछा तो सभी ने हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए महिला के बेटी के साथ दुष्कर्म करने की भी बात कही. राजलक्ष्मी ने बताया कि उसका घर अभी निर्माणाधीन है, जिसकी खिड़की खुली थी. जिससे होकर एक वर्दीधारी अंदर घुसा और दरवाजा खोल दिया. जिसके बाद सभी सशस्त्र डकैत उसके घर में घुस आए. डकैतों ने लूटपाट से पहले मां और दो बेटियों को ड्राइंग रूम में बंद कर दिया था.
"घटना के संबंध में किसी भी प्रकार का ना तो आवेदन पड़ा है और ना ही जानकारी दी गई है. हालांकि, मीडिया कर्मियों से जानकारी मिली है और मामले की जांच की जा रही है."-राम इकबाल प्रसाद, रीगा थानाध्यक्ष
"हमलोगों को बोला की शांत हो जाओ नहीं तो गोली मार देंगे. अगर पुलिस वाले होते तो सामने से आते. पीछे से नहीं आते और पुलिस वाले होते तो गोल्ड वगैरह क्यू ले जाते."-पीड़िता
ये भी पढ़ें-सारण: आधा दर्जन दुकानों में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 3 गिरफ्तार