सीतामढ़ी: वैश्विक महामारी कोरोना (Corona Virus ) को लेकर जहां केंद्र और राज्य सरकार आम लोगों को जागरूक करने में लगी है. वहीं अभी भी कुछ लोग कोरोना वायरस को लेकर सजग नहीं दिख रहे हैं. इधर, रीगा के एक वैक्सिनेशन सेंटर (Corona Vaccination) पर भीड़ उमड़ पड़ी. दूसरी तरफ वैक्सीन (Corona Vaccine) कम पड़ जाने के कारण लोगों को बिना टीका लिए वापस होना पड़ा. इससे लोगों में काफी रोष देखा गया.
ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी: SSB ने 3 तस्करों को मवेशी और नेपाली करेंसी के साथ किया गिरफ्तार
एक ओर भारत सरकार व बिहार सरकार कोरोना को पूरी तरह खत्म करने के लिए तरह तरह के अभियान चला रही है. वहीं दूसरी ओर रीगा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सिमरी में लोग सभी नियमों को ताख पर रख कर मनमानी कर रहे हैं. यहां किसी के चेहरे पर मास्क दिख रहा. यहां तक कि स्वास्थ्य कर्मी के चेहरे पर भी मास्क नहीं देखा गया. सोशल डिस्टेंसिंग की बात तो सोचना बेकार है. इस प्रकार की परिस्थिति में कोरोना महामारी से लड़ाई मुश्किल हो जायेगी.