बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विवाह पंचमी को लेकर जानकी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, जनकपुर में होगी भगवान राम और माता सीता की शादी - ईटीवी भारत न्यूज

कोरोना काल के बाद सीतामढ़ी में विवाह पंचमी को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. भगवान राम और माता सीता के विवाह के लिए (Marriage of Lord Ram and Sita) जानकी मंदिर पुनौरा धाम को दुलहन की तरह सजाया गया है.

x
x

By

Published : Dec 8, 2021, 5:20 PM IST

सीतामढ़ीःमाता सीता की नगरी सीतामढ़ी में विवाह पंचमी (Vivah Panchami 2021) को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु माता के दर्शन को लेकर जानकी मंदिर (Crowd Of Devotees In Janaki Temple) पुनौरा धाम पहुंच गए हैं. जहां भगवान राम के परीक्षण को लेकर लावा भूना जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःजानिए, क्यों आज भी महिलाएं गीत गा कर देती हैं प्रभु श्री राम को गालियां

विवाह पंचमी के अवसर पर माता जानकी मंदिर पुनौरा धाम में भक्त माता के दर्शन के लिए जुट गए हैं. वहीं, भगवान राम के परीक्षण को लेकर पुराणों में वर्नीत रिती के अनुसार लावा भूना जा रहे है. विवाह पंचमी को लेकर माता जानकी मंदिर परिसर को दुलहन की तरह सजाया गया है.

देखें वीडियो
पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर में माता सीता और भगवान राम का विवाह संपन्न होगा. इसको लेकर जनकपुर मंदिर को भी सजाया गया है. अयोध्या से बारात आएगी जो पुनौरा धाम में भी रुकेगी. बारात के स्वागत को लेकर सीतामढ़ी जिले के लोग पहले से तैयारी में जुटे हैं.



ये भी पढ़ेंःTejashwi Yadav Marriage : 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'

बता दें कि माता सीता सीतामढ़ी में ही प्रकट हुई थी और इसे उनकी जन्मस्थली कहा जाता है. जिससे यहां के लोग भगवान श्री राम को अपना जीजा मानते हैं. विवाह पंचमी के अवसर पर हर साल अयोध्या से चलकर बारात सीतामढ़ी और जनकपुर पहुंचती है. पिछले साल कोरोना के कारण ये आयोजन धूम-धाम से नहीं हो सका था. लेकिन इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता सीता के विवाह की तैयारी में जुटे हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details