सीतामढ़ीःजिले मेंअपराधियों का तांडव लगातार जारी है. एक बार फिर बाइकसवार दो लोगों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को गोली मार दी. बदमाशों ने युवक से मोबाइल और चेन भी छीन लिया.
जानकारी के मुताबिक मॉर्निंग वॉक पर निकले राकेश कुमार सिंह से बाजार समिति महादेव मंदिर के पास बाइकसवार दो अपराधियों ने मोबाइल और गले की चेन छीन ली. विरोध करने पर अपराधियों ने उनके पैर में गोली भी मार दी.
घायल नर्सिंग होम में भर्ती
अपराधियों की गोली से घायल राकेश कुमार सिंह को स्थानीय लोगों ने शहर के नंदीपंत नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर वरुण कुमार ने बताया कि राकेश खतरे से बाहर हैं.