सीतामढ़ी: जिले में सैदपुर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने दो व्यवसायियों को गोली मार दी. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज जिले के नर्सिंग होम में चल रहा है.
घर के सामने मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर विधायक आवास वाली गली में विनय गुप्ता के घर के सामने पल्सर बाइक सवार तीन अपराधियों ने दो व्यवसायियों को गोली मार दी. घटना के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए हॉस्पिटल रोड होते हुए एनएच 77 की ओर भाग निकले. घायल की पहचान रुन्नी सैदपुर उतरी पंचायत निवासी राम जतन महतो के 35 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार और 40 वर्षीय विनय कुमार के रूप में की गई है.