बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing in Sitamarhi: एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने मैनेजर को मारी गोली - एलएनटी फाइनेंस कंपनी

बिहार के सीतामढ़ी में फायरिंग (Firing in Sitamarhi) की घटना सामने आई है, जहां एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने मैनेजर को गोली मारी है. घायल ब्रांच मैनेजर को लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसको डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

एलएनटी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर पर गोलीबारी
एलएनटी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर पर गोलीबारी

By

Published : Feb 11, 2023, 7:02 AM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर पर गोलीबारी (Firing on Finance Company Manager in Sitamarhi) की घटना सामने आई है. मामला शुक्रवार की देर शाम का है, जहां अपराधियों ने पुनौरा थाना क्षेत्र के गौशाला चौक पर एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद जख्मी मैंनेजर को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.

पढ़ें-Firing In Patna: शादी समारोह के दौरान गोलीबारी, दूल्हे के भाई की इलाज के दौरान मौत


एलएनटी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को मारी गोली: एलएनटी फाइनेंस कंपनी में शुक्रवार की देर शाम घुसे अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की नियत से ब्रांच मैनेजर को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे रेफर कर दिया गया है. जख्मी ब्रांच मैनेजर की पहचान सहरसा जिला के स्वबाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया निवासी सुरेंद्र साह के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है. इधर घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस जांच में जुट गई है.


ब्रांच में लूटपाट की थी योजना: जख्मी ब्रांच मैनेजर संतोष ने बताया कि शुक्रवार की शाम अपने सहयोगी अजीत कुमार के साथ वो कार्यालय में थे. तभी चार की संख्या में घुसे सशस्त्र अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर ब्रांच में लूटपाट करने का प्रयास किया. हालांकि कैश नहीं मिलने पर बदमाशों ने दोनों कर्मियों का मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया. वहीं जाते हुए एक बदमाश ने संतोष के पैर में गोली मार दी. पुनौरा थानाध्यक्ष इम्तियाज खान ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है. फाइनेंस कंपनी द्वारा बिना किसी सूचना के कार्यालय खोला गया था. जिसकी जानकारी थाना को नहीं थी.

"शुक्रवार की शाम अपने सहयोगी अजीत कुमार के साथ मैं कार्यालय में था. तभी चार की संख्या में घुसे सशस्त्र अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर ब्रांच में लूटपाट करने का प्रयास किया. हालांकि कैश नहीं मिलने पर बदमाशों ने दोनों का मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया. वहीं जाते हुए एक बदमाश ने मेरे पैर में गोली मार दी."- संतोष, ब्रांच मैनेजर

"घटना की सूचना पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है. फाइनेंस कंपनी द्वारा बिना किसी सूचना के कार्यालय खोला गया था. जिसकी जानकारी थाना को नहीं थी."- इम्तियाज खान,पुनौरा थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details