सीतामढ़ी: बिहार में (Crime In Bihar) इन दिनों क्राइम का ग्राफ का बढ़ गया है. आए दिन अपराधी हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर मौके पर फरार हो जा रहे हैं. पुलिस बदमशों पर नकेल नहीं कस पा रही है. मामला शिवहर जिले के अंबाकलां गांव ( Amba Kala Village ) का है. यहां बीती रात चुनावी रंजिश में अपराधियों ने पंचायत समिति के पूर्व सदस्य को गोली मार दी. इस घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए है. जहां डॉक्टरों ने सितामढ़ी से पटना रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें -चुनावी रंजिश में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या, परिवार में कोहराम
घायल की पहचान शिवहर जिले के अंबा कला गांव निवासी और पूर्व पंचायत समिति सदस्य नवीन झा के रूप में हुई है. नवीन झा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा का रिश्तेदार हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात अपराधियों ने चुनावी रंजिश में नवीन झा को गोली मारी दी थी. इस घटना के बाद परिजनों ने अनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया था. सीतामढ़ी के चिकित्सकों ने नवीन झा की गंभीर हालत देखते हुए शुक्रवार को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.