सीतामढ़ी: सीतामढ़ी-सोनबरसा हाईवे के परसा चौक पर शनिवार की सुबह बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. उसकी पहचान परसा निवासी उपेंद्र महतो के पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गई है. युवक को उस वक्त गोली मारी गई, जब वह एक हार्डवेयर की दुकान के पास खड़ा था. वारदात के बाद हमलावर आराम से फरार हो गए.
सीतामढ़ी-सोनबरसा हाईवे पर युवक के सिर में गोली मारकर हत्या - दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. वहीं, हाइवे के आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी.
![सीतामढ़ी-सोनबरसा हाईवे पर युवक के सिर में गोली मारकर हत्या युवक की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5302222-thumbnail-3x2-sitamarhi.jpg)
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. हाइवे के आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर लाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अपराधियों ने उसके सिर और पेट में गोली मारी थी. घटना की सूचना मिलते ही सोनबरसा थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
छानबीन में जुटी पुलिस
मृतक के छोटे भाई संतोष कुमार ने कहा कि मृतक संजीव कुमार ने उसे चौक पर रुक कर उसे घर से एटीएम कार्ड लाने भेज दिया. लेकिन जब वो घर से आया, तो भाई को वहां खड़ा न देखकर सड़क पर लगी भीड़ में भाई को ढूढ़ने लगा, तभी उसकी नजर खून से लथपथ घायल भाई पर गई. हालांकि, अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिल पाई है. पुलिस अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर छानबीन में जुट गई है.