बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: साइकिल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - एसपी अनिल कुमार

एसपी अनिल कुमार ने बताया कि अपराधियों ने साइकिल व्यवसायी प्रभात हिसारिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 20, 2020, 3:37 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के कोर्ट बाजार में बुधवार को तीन बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े साइकिल व्यवसायी को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यवसायी को इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ही व्यवसायी ने दम तोड़ दिया. इस घटना से गुस्साए शहर के व्यवसायियों ने एसपी के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

साइकिल व्यवसायी की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक प्रभास हिसारिया बाजार से घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और प्रभास ताबड़तोड़ चार गोली मार दी. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर नंदी पथ हॉस्पिटल पहुंचे एसपी अनिल कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों को व्यवसायियों के गुस्से का सामना करना पड़ा. एसपी के समझाने बुझाने और कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद आक्रोशित व्यवसायी शांत हुए. हालांकि अपराधी के गोली मारे जाने की तस्वीर कोर्ट बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

आरोपी

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त
वहीं, इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर एसपी अनिल कुमार ने बताया कि अपराधियों ने साईकिल व्यवसायी प्रभात हिसारिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details