बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: अपराधियों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली, ग्रामीणों ने एक को दबोचा - सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक को मारी गोली

सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मदारीपुर में सोमवार की शाम इंडियन बैंक के सीएसपी संचालक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया.

CSP operator shot in Sitamarhi
CSP operator shot in Sitamarhi

By

Published : Feb 22, 2021, 9:46 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मदारीपुर में सोमवार की शाम इंडियन बैंक के सीएसपी संचालक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. तीन बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक को रास्ते मे घेरकर गोली मार दी. वहीं भागने के क्रम ने ग्रामीणों ने एक अपराधी को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें:-सुपौल: माइक्रो फाइनेंस कर्मी की गोली मार कर हत्या, 9 लाख की लूट

घर की ओर बाइक से जा रहा था सीएसपी संचालक
गंभीर रूप से घायल सीएसपी संचालक की पहचान मो तबरेज के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक अपने घर की ओर बाइक से जा रहा था. इसी दौरान तीन बाइक सवार अपराधियों ने उसे रास्ते में घेर लिया और पिस्टल निकालकर फायर कर दिया. इस दौरान सीएसपी संचालक के बाएं हाथ में गोली लगी. घायल तबरेज का इलाज प्रखण्ड के शहीद रामफल मंडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. वहीं घायल ने अपराधियों को पकड़ने की पुरजोर कोशिश की.

एक अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा
घायल सीएसपी संचालक ने बताया कि दो अपराधी मदारीपुर की ओर भाग निकले. वहीं एक अपराधी उत्तर मे खेत की ओर भागने लगा. काफी हो-हल्ला होने के बाद उस अपराधी को ग्रामीणों ने दबोच लिया. ग्रामीणों ने बताया कि अपराधी को पिस्टल और मोबाईल के साथ दबोचा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी प्रभारी हुलास कुमार ने मौके वारदात पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. तबतक घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी. गोली घायल सीएसपी संचालक के बाएं हाथ को छूते हुए निकल गयी.

यह भी पढ़ें:-बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

गिरफ्तार अपराधी से की जा रही पूछताछ
घटनास्थल पर थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, एएसआई ललन कुमार पासवान और एसआई देवेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस बल पहुंचे. वहीं प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही भागे हुए अपराधी की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details