सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों (Sitamarhi Crime News) ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यवसायी को गोली मार दी. वह मंगलवार को दोपहर तीन बजे पैसा वसूली के लिए जा रहा था. इसी दौरान सिंहगरहिया एनएच 77 के समीप करीब बदमाशों ने गोली मार (Criminals shot businessman in Sitamarhi) दी. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित व्यवसायी माचिस का व्यवसाय करता है.
यह भी पढ़ें:कैमूर में मर्डर: मां ने कहा संपत्ति बंटवारे की बात कल करेंगे, बेटे ने निकाली पिस्टल.. मार दी गोली
गोली मारकर फरार हो गए बदमाश:गोली लगने से घायल व्यवसायी की पहचाननगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 नोनिया टोला निवासी लालबाबू पासवान के पुत्र इंद्रजीत पासवान के रूप में हुई है. वह माचिस का व्यवसाय करता है. मंगलवार दोपहर तीन बजे वह पैसों की वसूली के लिए सोनबरसा थाना क्षेत्र के भूतही बाजार जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने सिंहगरहिया एनएच 77 के समीप व्यवसायी पर तबाड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें व्यवसायी गोली लने से घायल हो गया.