बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: लॉकडाउन के दौरान भी अपराधी सक्रिय, व्यवसायी को मारी गोली - crime in sitamarhi

दुकान बंदकर जा रहे व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना से व्यवसायी वर्ग में काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि इस कोरोना के खतरे के बीच वो जरूरी सामानों की आपूर्ति करते हैं फिर भी पुलिस उनको सुरक्षा देने में असमर्थ है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Mar 31, 2020, 5:07 PM IST

सीतामढ़ी:जिले में लॉकडाउन के दौरान भी अपराधी सक्रिय है. अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी. इस घटना में व्यवसायी गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट बाजार की है.

बता दें कोर्ट बाजार क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कई दुकानें हैं. जो होम डिलीवरी भी कर रहे हैं लेकिन इस तरह के वारदात से व्यवसायी सहम गए हैं. वहीं, अपराधियों की गोली से घायल व्यवसायी मनोज गुप्ता को सीतामढ़ी के ही एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से जिले के कारोबारियों में काफी गुस्सा है.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश आज फिर करेंगे कोरोना महामारी की समीक्षा बैठक

'पुलिस सुरक्षा देने में है असमर्थ'

बताया जाता है कि मनोज गुप्ता अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान बाईक सवार तीन अपराधियों ने उस पर अंधाधुन फायरिंग कर दी गई. जिससे वो जख्मी हो गए. वहीं, जिला के व्यवसायियों का कहना है कि एक तो कोरोना के खतरे के बीच वो शहर में जरुरी चीजों की आपूर्ति करने में लगे हैं और ऐसे में उनकी सुरक्षा भी अगर पुलिस करने में समर्थ नहीं है. तो उनका ऐसे हालात में काम करना मुश्किल हो जायेगा.

जांच में जुटी है पुलिस

फायरिंग की घटना होने पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details