सीतामढ़ी:जिले में लॉकडाउन के दौरान भी अपराधी सक्रिय है. अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी. इस घटना में व्यवसायी गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट बाजार की है.
बता दें कोर्ट बाजार क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कई दुकानें हैं. जो होम डिलीवरी भी कर रहे हैं लेकिन इस तरह के वारदात से व्यवसायी सहम गए हैं. वहीं, अपराधियों की गोली से घायल व्यवसायी मनोज गुप्ता को सीतामढ़ी के ही एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से जिले के कारोबारियों में काफी गुस्सा है.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश आज फिर करेंगे कोरोना महामारी की समीक्षा बैठक