सीतामढ़ीः प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में भी बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. बदमाशों का हौसला इतना बुलंद है कि चौक-चौराहों पर भी सरेआम गोलियां चला दे रहे हैं. अपराधियों को पुलिस का डर बिल्कुल भी नहीं रहा. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी डुमरा पथ का है. जहां अपराधियों ने सरेशाम एक युवक को गोली मार दी. अस्पताल ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई.
इलाके में दहशत का माहौल
स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गोली लगते ही युवक बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़ा. लोगों की मदद से उसे अस्पलात पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बता दें कि जिले का डुमरा पथ भीड़-भाड़ वाला इलाका है. इसके बावजूद अपराधी गोली मारकर वहां से फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
विधायक अमित कुमार टुन्ना का बयान 'मृतक की रही है आपराधिक पृष्टभूमि'
मृतक की पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के अम्बा खुर्द निवासी स्व. शिवपूजन सिंह के पुत्र नागमणि कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार नागमणि कुमार की आपराधिक पृष्टभूमि रही है. हाल ही में उसने एक दवा व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. बताया जा रहा है कि शराब के अवैध धंधे में भी मृतक की संलिप्तता थी. पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है. मृतक के भाई के बयान पर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. जिसमें तीन लोगों को आरोपित किया गया है.
मौके पर पहुंते रिगा से कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना 'प्रदेश में गुंड़ों का बोलबाला'
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे रिगा से कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना ने राज्य में लगातार गिरते कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रही है. प्रदेश में गुंड़ों का बोलबाला है, यहां जंगल राज हो गया है.