सीतामढ़ी: जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान भी अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के अथरी गांव का है. यहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र के अंथरी गांव निवासी शिवचंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह अपने दरवाजे पर ही बैठे थे. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों की तरफ से 8 राउंड फायरिंग की गई. इसमें से दो गोली युवक को लगी. वहीं, मौके का फायदा उठाकर अपराधी भागने लगे. हालांकि भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया.