सीतामढ़ीः विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त प्रदेश में आचार संहिता लागू है. पुलिस ने सभी जगह गश्ती बढ़ा दी है. वहीं जिले में अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. गांधी जयंती के दिन अहले सुबह अपराधियों ने लूट की नियत से एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी-कुम्मा पथ के पास की है.
सीतामढ़ी में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, घायल - Bajpatti Police Station Area
बाजपट्टी के कुम्मा रोड स्थित लचका के पास 5 से 7 संख्या की में अज्ञात अपराधियों ने संतोष की कार को लूट की नियत से रोकने का प्रयास किया. कार रोकने में असफल होने के बाद अपराधियों ने संतोष की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
घायल की पहचान बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया बाजार निवासी संतोष के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि संतोष अपने निजी काम से बेला से सीतामढ़ी आ रहा था. इसी दौरान बाजपट्टी के कुम्मा रोड स्थित लचका के पास 5 से 7 संख्या की में अज्ञात अपराधियों ने उसकी कार को लूट की नियत से रोकने का प्रयास किया. कार रोकने में असफल होने के बाद अपराधियों ने संतोष की कार पर ताबड़तोड़ फायरिग कर दी. जिसमें संतोष घायल हो गया.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में संतोष को घायल अवस्था में शहर स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. संतोष का इलाज कर रहे डॉक्टर वरुण कुमार ने बताया कि युवक अब खतरे से बाहर है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है.