सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में अपराध की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला नगर थाना के पौष इलाके स्थित गणिनाथ मंदिर पास की है. जहां सोमवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने डॉक्टर को दिन दहाड़े गोली मार (Doctor shot in Sitamarh) दी. गोली डॉक्टर के सिर में लगी है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:Sitamarhi News : आम के बगीचे में जाली नोटों का हो रहा था सौदा, 2 लाख 75 हजार के साथ दो गिरफ्तर
अपराधियों ने कार पर की गोलियों की बौछार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीतामढ़ी के नगर थाना के पौष इलाके स्थित गणिनाथ मंदिर के समीप जब चिकित्सक जेड जावेद अपनी कार से निजी कार्य को लेकर निकल रहे थे, तभी बाइक सवार दो हमलावरों ने उनके कार पर गोलियों की बौछार कर दी. चिकित्सक के सिर में गोली लगी है. डॉक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
फायरिंग से दहशत:फायरिंग से इलाके में भय और दहशत का माहौल कायम है. दिनदहाड़े दी गई इस वारदात को लेकर पुलिस के कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. चिकित्सक को फिलहाल इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घायल चिकित्सक सीतामढ़ी के परसौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित हैं.
"डॉक्टर जेड अहमद पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई है. इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. एसडीपीओ सदर मामले की जांच कर रहे हैं. मामला अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया है. जल्दी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."-हर किशोर राय, एसपी सीतामढ़ी