बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: अपने थाना क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी को अपराधियों ने लूटा, ATM से उड़ाए 70 हजार रुपए

सीतामढ़ी में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Sitamarhi) हैं. जिले में बदमाश रोजाना कहीं ना कहीं किसी आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना में अपराधियों ने एक पुलिसकर्मी को लूट लिया. वो भी जिस थाने में सिपाही तैनात था उसी क्षेत्र में उसको क्रिमनलों ने लूट लिया. बदमाशों ने एटीएम बदलकर पुलिसकर्मी के एकाउंट से सत्तर हजार रुपए निकाल लिए. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी में अपराधियों ने पुलिस को लूटा
सीतामढ़ी में अपराधियों ने पुलिस को लूटा

By

Published : Nov 25, 2022, 6:31 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में बदमाशों ने एक सिपाही को लूट लिया(Criminals Looted Police In Sitamarhi). जिले में अपराधी अब पुलिस वालों को भी अपना निशाना बना रहे हैं. इसी क्रम में बदमाशों ने शुक्रवार को रीगा मिल चौक के नजदीक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के एटीएम से पैसे निकालने गए, एक पुलिसकर्मी की एटीएम को बदल कर 70 हजार रुपए निकालकर मौके से फरार हो गए. पुलिसकर्मी को इसकी भनक तब लगी जब उसके मोबाइल पर पैसे निकासी का मैसेज आया. इसको लेकर पुलिसकर्मी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: SIT ने फाइनेंसकर्मी से लूट का किया खुलासा, 4 अपराधियों को नकद और हथियार के साथ किया गिरफ्तार

अपराधियों ने सिपाही को लूटा :पुलिसकर्मी सुरेश कुमार सिंह रीगा थाने में पुलिस बल के रूप में तैनात हैं और उनके ऊपर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम की जिम्मेदारी है. लेकिन अपराधियों ने उसी थाना क्षेत्र में सुरेश को चूना लगा दिया. इस बाबत सुरेश ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है. उन्होंने ने अपने आवेदन में बताया है कि जब वह शुक्रवार की दोपहर थाना क्षेत्र के रीगा मिल चौक के नजदीक भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गए तो पूर्व से वहां खड़े 3 लोगों ने एटीएम बदलकर उनके अकाउंट से 70 हजार रुपए निकाल लिए. मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उनको इसकी भनक लगी.

अपराधियों की शिनाख्त में जुटी पुलिस : मामले को लेकर रीगा थाना अध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने कहा कि- 'एटीएम में लगे सीसीटीवी और मिल चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की शिनाख्त की जाएगी और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details