सीतामढ़ी: जिले में महज 20 घंटे में घटित तीन घटना के बाद लोग अब अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बता दें कि लगभग 12 बजे जब मेजरगंज थाना पुलिस गुप्त सूचना पर क्वारी गांव में शराब कारोबारी और रंगदारी के मामले के अभियुक्त को पकड़ने पहुंची तो, अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीचलाने लगे.
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद में रोडरेज की घटना में चली गोली, बाल-बाल बची जान
सिर में लगी गोली
जब तक पुलिस संभल पाती तब तक अपराधियों की गोली से एसआई दिनेश राम और चौकीदार लालबाबू पासवान गोली से जख्मी हो गए. अन्य पुलिस कर्मी जब तक उन्हें संभालने में लगे, तब तक सभी अपराधी वहां से फरार हो गए. आनन-फानन में दोनों जख्मी को सीतामढ़ी सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दारोगा दिनेश राम को मृत घोषित कर दिया. गोली उनके सिर में लगी है. वहीं चौकीदार का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पटना:कुख्यात अपराधी विक्की मोबाइल की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या
मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस
सूचना मिलते ही डीएसपी सदर समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. देर से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अपराधी रंजन को उसके ही किसी साथी ने भागने के क्रम में गोली मार दी है. जिससे उसकी भी मौत एक बंसवारी में हो गई है. पुलिस जांच में लग गई है. बता दें कि दिनेश राम 2009 बैच के दारोगा थे और महिन्दवारा में थानेदार थे. वहां से उन्हें पुनौरा का थानाध्यक्ष बनाया गया था. बाद में कुछ विभागीय कार्रवाई के कारण वो मेजरगंज थाने में जेएसआई के रूप में कार्यरत थे. उनकी मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई है.