सीतामढ़ी: व्यवसायी पर जानलेवा हमला (Deadly Attack On Businessman) करने वाले दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर (Villagers Caught Criminals) पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए दोनों अपराधियों को ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. पिटाई से दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस अभिरक्षा में उन्हें स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक (Doctors) ने दोनों अपराधियों को बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल (Sitamarhi Sadar Hospital) रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-फेरों से पहले ही टूटा रिश्ता: प्रेमिका की शादी हुई तय तो प्रेमी ने लड़की के ससुर को भेजी 'वो' वाली तस्वीर
जिले के परसौंनी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर चौक पर मंगलवार की दोपहर स्थानीय फल विक्रेता श्रवण कुमार से किसी बात को लेकर दो अपराधियों की झड़प हो गई. अपराधियों ने पिस्टल निकालकर लहराते हुए उसे मारने का प्रयास कर रहे थे कि इसी दौरान ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाते हुए अपराधियों से भिड़ गए और घेराबंदी कर दोनों अपराधियो को पिस्टल के साथ दबोच लिया.
ये भी पढ़ें-Sitamarhi Cime News: जेल से छूटे युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भूना, हुई मौत
पकड़े गए अपराधियों को ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. दोनों की पहचान शिवहर जिले के पिपराही थाना अंतर्गत बुनियादगंज धनकौल गांव निवासी इंद्रजीत राय के पुत्र रौशन कुमार और शिवजी दास के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. पिटाई से दोनो अपराधियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-पुलिस पर हमला करने के आरोप में LJP नेता समेत 11 गिरफ्तार, आरोपी को पकड़ने गई थी टीम