सीतामढ़ीःजिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के अगोशी घाट शिव मंदिर के पास से पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, चाकू और दो मोबाइल बरामद (Criminals Arrested In sitamarhi With Weapons) किये गए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ्तारी की है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में 34 लाख 80 हजार रुपये की नेपाली करेंसी के साथ दो लोग गिरफ्तार
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर कई अपराधी वहां से भाग निकले. एसपी हर किशोर राय ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि बीते 31 जनवरी को सोनवर्षा के हरि शंकर दास और उसके पुत्र को गिरफ्तार अपराधियों ने भारत-नेपाल की सीमा पर झीम नदी के पास गोली मार दी थी. अपराधियों ने गोलीबारी के दौरान मोबाइल और रुपये भी छीने थे. इसको लेकर पीड़ित हरि शंकर दास ने सोनबरसा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.