सीतामढ़ी: लूट और हत्या सहित दर्जनों आपराधिक मामलों का अभियुक्त महेश कुमार रविवार को जिला मुख्यालय के मर्यादा पथ से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट परिसर में गिरफ्तार कर लिया. शनिवार की देर शाम परिहार पुलिस ने लूट-कांड के एक मामले में उसे उसके घर पुनौरा से गिरफ्तार किया था.
सीतामढ़ी: दर्जनों आपराधिक मामले का आरोपी महेश गिरफ्तार, जिला मुख्यालय से हुआ था फरार
सीतामढ़ी में कई आपराधिक मामले का आरोपी महेश को पुलिस ने कोर्ट परिसर के पास से गिरफ्तार कर लिया.
कोर्ट परिसर के पास गिरफ्तार
गिरफ्तारी के बाद परिहार पुलिस ने उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल के लिए जिला मुख्यालय भेजा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो का गेट खुलते ही महेश फरार हो गया. राकेश को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कोर्ट परिसर के पास गिरफ्तार किया. पुलिस को देखते ही महेश बेहोशी का नाटक करने लगा. हालांकि पुलिस उसे उठाकर डुमरा थाना ले आई.
दर्जनों अपराधिक मामलों में आरोपी
लूट और हत्या सहित दर्जनों अपराधिक मामलों में आरोपी महेश को पुलिस महीनों से ढूंढ रही थी. वहीं परिहार पुलिस लूट-कांड के एक मामले में महीनों से महेश की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी. परिहार थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने शनिवार को महेश के पुनौरा स्थित आवास पर छापेमारी करके उसे गिरफ्तार किया.