सीतामढ़ीःरीगा थाना क्षेत्र के कटहरी गांव में ग्रामीण डॉक्टर पर अपराधियों ने गोली चला दी, जिसमें डॉक्टर तो बाल-बाल बच गया. लेकिन अपने साथी की ओर से चलाई गई, गोली से खुद एक अपराधी घायल हो गया. घायल अपराधी को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे निजी क्लीनिक नंदी पथ मेमोरियल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
ग्रामीण डॉ. पर जानलेवा हमला
रीगा थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि घायल अपराधी की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के रिखौली गांव के 21 वर्षीय कुंदन कुमार के रूप में की गई है. कुंदन अपने तीन साथियों के साथ दवा लेने के बहाने ग्रामीण डॉ. रामाशंकर प्रसाद के पास गया था. ग्रामीणडॉक्टरजब दवा निकाल रहा था, उसी दौरान कुंदन के एक साथी ने डॉ. पर गोली चला दी, जिसमें डॉ. रामाशंकर बाल-बाल बच गया और उस गोली से कुंदन घायल होकर गिर गया, जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कुंदन को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.