सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सुप्पी थाना क्षेत्र में कई तरह के अपराध की योजना बनाते हुए कुल 9 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से कई पिस्तौल, जिंदा कारतूस और कई अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. बताया जाता है कि ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग कर रहे थे. इसकी जानकारी खुद एसपी हर किशोर राय ने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है.
ये भी पढ़ेंःभोजपुर के स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, घर से 60KM दूर शव बरामद, 2 नवंबर से थे लापता
हत्या और डकैती की योजना बनाते अपराधी:इस मामले में एसपी हर किशोर राय ने बताया कि ये सभी अपराधी किसी की हत्या करने की योजना बना रहे थे. जबकि गुप्त सूचना के आधार पर सुप्पी थानाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद ने बसंत गांव के बांसवारी के पास से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी गांव में एकसाथ इकट्ठा होकर किसी की हत्या और कई तरह के अपराध करने के लिए योजना बना रहे थे.
इसकी जानकारी मिलने पर आनन-फानन में टीम गठित की गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पहले ही दो अपराधियों ने दूर से ही पुलिस को देख लिया और वहां से फरार हो गए. जबकि रूनीसैदपुर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे उन दोनों अपराधियों को हथियार और बारूद के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों का इतिहास:एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों का पहले से ही काफी आपराधिक इतिहास रहा है. इसके पहले भी कई ऐसे अपराधी जेल जा चुके हैं. पुलिस के हत्थे चढ़ें गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजू कुमार, बसंत कुमार, प्रशांत कुमार सुंदरम, आनंद, विकास यादव, शत्रुध्न मंडल, प्रभात कुमार और अविनाश कुमार के रूप में हुई है. इधर एसपी ने कहा कि अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार, जिंदा कारतूस, मोबाइल, चाकू भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने पहले से सारे आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है.
"ये सभी अपराधी किसी की हत्या करने की योजना बना रहे थे. जबकि गुप्त सूचना के आधार पर सुप्पी थानाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी गांव में एकसाथ इकट्ठा होकर अपराध करने के लिए योजना बना रहे हैं. इसकी जानकारी मिलने पर आनन-फानन में टीम गठित करते हुए त्वरित कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस ने कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है."- हर किशोर राय, एसपी
पढ़ें-'सर बेटी को दहेज के लिए जहर देकर मार डाला.. इंसाफ दिलाने के बदले पुलिस ने 12 लाख रुपए घूस मांगा'