बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime : सीतामढ़ी में गैंगवार.. कुख्यात को मारी गोली, पूर्व में तीन भाईयों का हो चुका है मर्डर - Bihar News

बिहार के सीतामढ़ी में गैंगवार का मामला सामने आया है. एक कुख्यात को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. पूर्व में जख्मी के तीन भाईयों की हत्या हो चुकी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

सीतामढ़ी में गोलीबारी
सीतामढ़ी में गोलीबारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2023, 5:34 PM IST

सीतामढ़ी में गोलीबारी

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में गोलीबारी का मामला सामने आया है. एक युवक को गोली मारी गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र की है. जख्मी की पहचान नाम उमेश महतो के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उमेश के तीन भाइयों की पूर्व में हत्या हो चुकी है गोली मारे जाने वाले इलाके के कुख्यात अपराधी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. उमेश महतो उन तीनों भाइयों में सबसे बड़ा है, जिसकी हत्या हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंःNawada News: महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप


करेंसी बदलने का काम करता है जख्मीः मामले को लेकर सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि उमेश महतो भारत नेपाल करेंसी बदलने का भी काम करता है. जब वो कहीं से पैसे लेकर आ रहा था, उसी दौरान उसे गोली मारी गई है. सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल स्थानीय लोगों के सहयोग से उमेश महतो को इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जख्मी का चल रहा इलाजः डॉक्टर ने कहा कि जख्मी को एक गोली सीने में तथा दूसरी गोली बाएं हाथ में लगी है. सदर डीएसपी सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. हालांकि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जख्मी उमेश महतो की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है.

"घटना की बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जानकारी मिली है कि उमेश पैसे लेकर आ रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उमेश को गोली मार दी. उमेश का इलाज चल रहा है. उमेश के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-सुबोध कुमार, डीएसपी सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details