सीतामढ़ी: सीतामढ़ी में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के पुनौरा मंदिर के पीछे स्थित खाली मैदान की है, जहां युवक को अधमरे हालत में ईलाज के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सीतामढ़ी में युवक की हत्या: मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कोट बाजार वार्ड 9 निवासी मदन मोहन प्रसाद के 23 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार के रूप में की गई है. बताया गया कि मृतक के सर पर लोहे के रोड से हमला किया जाना प्रतीत होता है, जिससे गंभीर रूप से वह घायल हो गया. लहुलूहान स्थिति में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन उसकी दम तोड़ दिया.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: इधर परिजनों ने हत्या मामले को लेकर स्थानीय तीन युवकों को नामजद आरोपी बनाया है. परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को घर से ले जाकर उसकी हत्या की गई है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है.
मृतक के भाई का बयान: मृतक जीतू के भाई सन्नी कुमार ने बताया कि हत्यारोपी भरत की चचेरी बहन के क्लॉस में जीतू पढ़ाई करता था. दोनो के बीच अच्छे संबंध थे और अक्सर बातें होती थी, जिसको लेकर भरत के द्वारा कई बार बहन से बात करने से मना किया गया था, बात नहीं मानने पर जान मारने की धमकी भी दी गई थी.
मृतक के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी:घटना के संबंध में मृतक के पिता मदन मोहन प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें कोट बाजार वार्ड 9 निवासी राकेश मिश्रा के पुत्र किसलय आयुष, रिशु कुमार, किशोरी प्रसाद के पुत्र भरत कुमार उर्फ बिट्टू को नामजद आरोपी बनाया गया है.
"तीन युवक जीतू को बुलाने घर पर आए हुए थे. उनके साथ जीतू पुनौरा मंदिर घूमने के लिए निकला था, जिसके बाद भरत ने कॉल कर बताया कि जीतू सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया है. हमने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. शहर के एक निजी क्लिनिक में गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई."- मदन मोहन प्रसाद, मृतक के पिता
'हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश': मृतक के भाई सन्नी कुमार ने बताया कि जीतू को अधमरा करने के बाद सभी आरोपी इसे दुर्घटना का रूप देने के लिए परिजनों को कॉल कर सड़क दुर्घटना की जानकारी दी. बताया कि परिजनों को जीतू अधमरे हालत में पुनौरा मंदिर के पीछे स्थित खाली जमीन पर मिला, जहां से उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.
"मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं युवक के सिर पर गहरी चोट लगने और अत्यधिक रक्तश्राव से मौत होना प्रतीत हो रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है."-रामनिवास कुमार, थानाध्यक्ष पुनौरा
पढ़ें:Motihari Crime: प्रेम प्रसंग में हुई थी सब्जी व्यवसायी की हत्या, पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार