बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime: सीतामढ़ी में युवक की हत्या, चाकू गोदकर मार डाला.. पुलिस ने बताई वजह - sitamarhi youth murder

सीतामढ़ी में अपराधियों ने अंधेरे का लाभ उठाकर एक युवक को चाकू से गोद दिया. (Sitamarhi Youth Murder) और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी में युवक की चाकू से गोद कर हत्या
सीतामढ़ी में युवक की चाकू से गोद कर हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 10:51 AM IST

Updated : Oct 24, 2023, 2:29 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव का है, जहां अपराधियों ने देर रात एक युवक पर चाकू से बुरी तरीके से वार कर दिया. घायल के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. इधर घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:Women Shot Dead In Patna Hotel : पटना के होटल में महिला सिपाही की हत्या, रूम नंबर 303 में मिली लाश.. सिर में मारी गई गोली


सीतामढ़ी में युवक की हत्या : स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना नगर थाना को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचकर अपराधियों की पहचान के लिए गंभीर रूप से घायल युवक से पूछताछ का प्रयास भी किया गया लेकिन स्थिति गंभीर होने की वजह से वह कुछ बता नहीं सका और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. मौत के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया.


परिजनों को किसी पर संदेह नहीं: युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव निवासी जालिम शाह के पुत्र नसीम शाह के रूप में की गई है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए परिजनों से भी पूछताछ कर रही है, लेकिन परिजनों ने घटना को लेकर अभी तक किसी पर संदेह व्यक्त नहीं किया है जिससे पुलिस के सामने अपराधियों को पकड़ना एक कठिन चुनौती है. अब जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर युवक की हत्या किसने और क्यों की है.

"युवक की मौत हो गई है, घटना की छानबीन की जा रही है, फिलहाल परिजनों के द्वारा किसी पर संदेह होने की बात सामने नहीं आई है. पिता के द्वारा बयान देने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी."- अरुण कुमार, नगर थाना अध्यक्ष

Last Updated : Oct 24, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details