सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में महिला की हत्या का मामलासामने (Murder In Sitamarhi) आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के भारत नेपाल सीमा से सटे कन्हौली थाना क्षेत्र के मरपा गांव की है. घटना को अंजाम देने के बाद ससुराव वाले घर से फरार बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःBihar Crime : पत्नी से विवाद में ढाई साल की बेटी की हत्या, जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफनाया
रस्सी से फंदा लगाकर मार डालाःमृतका की पहचान रबीना खातून के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि उसका शौहर सऊदी अरब में रहता है. मृतका अपने बच्चों के साथ घर में अकेली रहती थी. काफी समय से घरेलु विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर शनिवार की रात ससुराल वालों में सास, ननद और देवरानी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. सभी लोगों ने मिलकर रस्सी से फंदा लगाकर मार डाला.
गले पर जख्म के निशानःमृतिका रबीना खातून के गले पर जख्म के निशान पड़े हुए हैं. परिजनों के अनुसार कुछ दिनों से घर मे सास और ननद से विवाद चल रहा था. अंततः शनिवार की रात यह विवाद हत्या का रूप ले लिया है. घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भेज दिया है.
हत्या की दी जा रही धमकीः घटना के बारे में मृतका के मायके वालों ने कहा कि शनिवार की रात अम्मी से बात की थी कि घर में लड़ाई हुई है. घर वाले धमकी दे रहे हैं कि पति को इसिलिए सउदी अरब भेजा गया ताकि तुमको मार दिया जाएगा. रविवार को खाना बनाकर बेटा को खाने के लिए दी थी. इसी बात को लेकर लड़ाई होने लगा था. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं मृतका का भाई फिरोज ने भी कहा कि "ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी है".
"घटना की जानकारी मिली है. स्थानीय चौकीदार के द्वारा बताया गया था कि यहां हत्या हो गई है. घटनास्थल पर पहुंचक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के गले पर रस्सी के निशान है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा. फिलहार परिजनों से पूछताछ के आधार पर जांच की जा रही है."- प्रमोद कुमार, ASI, कन्हौली थाना