बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime News: सरेह में मिला महिला और बच्ची का शव, आत्महत्या या हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - Murder In Sitamarhi

सीतामढ़ी में महिला और बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला जिले के पुपरी थाना क्षेत्र का है. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी में महिला का शव बरामद
सीतामढ़ी में महिला का शव बरामद

By

Published : Jul 24, 2023, 2:34 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ीजिले में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर कार्रवाई कर रही है. वहीं, अपराधी भी पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर बैरबा गांव की है. जहां एक महिला और एक बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में पोखर से अज्ञात महिला का शव बरामद, पुलिस पहचान में जुटी

महिला और बच्चे का शव बरामद: महिला और बच्चे का शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग जुट गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आत्महत्या या हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.

लाश पर पड़ी चरवाहे की नजर: बताया जाता है कि भैंस चराने वालों को सरेह में दुर्गंध का एहसास हुआ. जिसके बाद चरवाहे ने सरेह में जाकर देखा तो महिला और बच्चे का शव लावारिश अवस्था में फेंका हुआ था. शव देखते ही चरवाहा गांव गया और लोगों को बताया. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी. लोगों ने आशंका जताई की दोनों की हत्या कर सरेह में फेंक दिया गया होगा.

"आज सुबह हमें खबर मिली की गांव में शव मिली है. यहां आए तो देखे बच्चे का भी शव मिला है. पहचान में जुटे हुए हैं. आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं."- दीक्षा, प्रशिक्षु एसपी

मामले की जांच में जुटी पुलिस:स्थानीय लोगों के द्वारा अब तक जांच के दौरान महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है. फिलहाल शव की पहचान को लेकर पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details