सीतामढ़ी: बिहार में रंगदारी मांगने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले के एक महंथ से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर एसपी मनोज कुमार तिवारी द्वारा आवेदन मिलते ही एक स्पेशल टीम गठित की गई थी. वहीं, इस पूरे मामले की पुष्टि एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने की है.
महंथ ने थाने में की थी शिकायत: बीते 25 नवंबर को शहर के वार्ड नंबर 15 निवासी महंथ दिलीप दास उर्फ देव नंदन दास ने थाने में एक आवेदन दिया था. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. वहीं व्हाट्सएप मैसेज में एसपी और सदर एसडीपीओ को भी चुनौती दी गई थी. एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद टेक्निकल सर्विलांस की मदद के जरिए घटना में शामिल दो अपराधियों को टीम ने गिरफ्तार किया.