बिहार

bihar

ETV Bharat / state

sitamarhi crime news : दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, एसएसबी और जिला पुलिस की कार्रवाई में मिली कामयाबी - हथियार तस्कर तुफैल अहमद

सीतामढ़ी के मदनी मुसाफिरखाना से दो हथियार तस्करों को भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बम के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक कुख्यात हथियार तस्कर तुफैल अहमद पहले भी कई बार जेल जा चुका है. पढ़ें, पूरी खबर.

sitamarhi crime news
sitamarhi crime news

By

Published : Aug 3, 2023, 9:31 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में जिला पुलिस और एसएसबी जवान ने शहर के मदनी मुसाफिरखाना से दो हथियार तस्करों को भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बम के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इन दोनों हथियार तस्करों की गिरफ्तारी से जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगी.

इसे भी पढ़ेंः Sitamarhi Crime: मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियारों के जखीरे के साथ तीन गिरफ्तार

"पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर शहर के मेहसौल स्थित मदनी मुसाफिरखाना के समीप हथियार की खरीद बिक्री की जा रही है. जिसके बाद पुलिस और एसएसबी के जवानों ने छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है."- सुबोध कुमार, एसडीपीओ सदर


कैसे हुई कार्रवाईः पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में बड़े पैमाने पर हथियार की खरीद बिक्री की जा रही है. एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने गुरुवार की देर शाम कार्रवाई करते हुए दोनों हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में तुफैल अहमद भी शामिल है. तुफैल अहमद हथियार तस्करी को लेकर पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है.



पुलिस को मिली थी गुप्त सूचनाः पुलिस और एसएसबी की कार्रवाई के बाद शहर स्थित मेहसौल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. मामले को लेकर एसडीपीओ सदर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मदनी मुसाफिरखाना के समीप हथियार तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर हथियार की खरीद बिक्री की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details